Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

: बिजनौर निवासी टीएमयू का छात्र हुआ ठगी का शिकार, साइबर ठगो ने 3000 का लगाया चूना

admin

Tue, Sep 24, 2024

बिजनौर। जनपद बिजनौर निवासी टीएमयू का छात्र मंगलवार को साइबर क्राइम का शिकार हो गया। इसमें उन्होंने दो किस्तों में 3 हजार  की राशि गंवाई। साइबर अपराधी ने अपनी चतुराई का परिचय देते हुये कहा कि दस हजार की राशि आपके खाते में जायेगी। परिचय पुछने पर उन्होंने उसे अपना रिश्तेदार बता कर स्थिति का हुलिया बताते हुये विश्वास जीता। तत्पश्चात साइबर अपराधी ने जैसे जैसे मौबाइल पर कहता गया भुक्तभोगी वैसा ही मोबाइल स्क्रीन पर बटन दबाते गया।

इसके बाद भुक्तभागी ने जब अपना खाता खोलकर जांच की तो राशि जीरो देखी। इतना ही नहीं साइबर अपाराधी ने रात्रि में  पीड़ित  युवक के मोबाइल पर एक हजार पांच  सौ की राशि और भेजने को कहा। इस मामले में भुक्त भोगी ने साइबर टीम बिजनौर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस लाइन जनपद बिजनौर साइबर टीम इंचार्ज ने बताया कि पीड़ित युवक के द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें