टनकपुर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का 100वां एपिसोड आज प्रसारित हुआ। इस ऐतिहासिक लम्हों को यादगार बनाने के लिए पूरे देश में इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई। दुनिया के अलग अलग हिस्सों में भी लाखों लोगों के इस लोकप्रिय कार्यक्रम को सुना। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी 'मन की बात' के 100वां एपिसोड का सीधा प्रसारण किया गया।
चूंकि, इस बार मदरसों में भी मन की बात के 100वे एपिसोड को दिखाने के लिए खास इंतजाम किए गए। मदरसों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को छात्रों को सुनाने के लिए बड़ी एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन मदरसे के छात्रों को सुनाया गया। टनकपुर मे मन की बात का सौवां एपिसोड सुना। 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक एपिसोड में शिक्षा के अलावा महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, हर घर तिरंगा अभियान का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने इस एपिसोड में उन लोगों का भी जिक्र किया जिनसे उन्होंने फोन पर बात कर उनका उत्साह बढ़ाया। जिनमें हरियाणा के सुनील जी का जिक्र किया जिन्होंने सेल्फी विद डॉटर्स अभियान शुरू किया इसके अलावा मंजूर और विजय शांति जी का भी जिक्र किया जिन्होंने कमल के फाइबर से कपड़े बनाने का काम शुरू किया और आज वो उसका एक्सपोर्ट कर रही है अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी और दूरदर्शन के लोगों का धन्यवाद दिया। टनकपुर नगर पालिका सामुदायिक हाल में नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बूथ संख्या 134, 135, 138, 139, 140, के माध्यम से नगर क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ जनों द्वारा बडे टेलीबिजन पर देखा व सुना गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, मण्डल अध्यक्ष कु0 तुलसी कंुवर, वरिष्ठ पूर्व दर्जामन्त्री श्री शिवराज सिंह कठायत , हरीश चन्द्र भट्ट, गिरीश चन्द्र गहतोडी, सामाजिक कार्यकर्ता निशा वर्मा, रेखा सरन, विद्या जुकरिया, हंसा जोशी, श्री रामा सक्सेना, अमित वर्मा, सोमनाथ सिंह, समेत पालिका सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद व अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, अवर अभियन्ता श्री लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ सहायक विनोद चन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ लिपिक बसन्त राज चंद , अनुराधा यादव, के0पी0एस0 के अनुराग द्धिवेदी, सफाई नायक रामरतन समेत कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहे।