सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन ने सेवा कार्यक्रमों के साथ मनाया प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का जन्मदिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन के तत्वावधान में जनपद के टनकपुर, चम्पावत एवं लोहाघाट में विविध सेवा एवं जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सेवा, स्वास्थ्य और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करना रहा।संकल्प सेवा धारणी फाउंडेशन के तत्वाधान में टनकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और संकल्प सेवा धारणी फाउंडेशन द्वारा लगातार समूचे प्रदेश में वृक्षारोपण, निर्धन छात्रों की शिक्षा हेतु कार्य, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कार्य और जन सेवा के कार्य किए जा रहे हैं।
■■ रक्तदान शिविर एवं मातृ-स्नेह
जिला अस्पताल चम्पावत, उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने पंजीकरण कराया और कई नागरिकों ने रक्तदान कर “रक्तदान महादान” के संकल्प को सार्थक किया। रक्तदाताओं को भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपात सहयोग हेतु सूचीबद्ध किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माताजी श्रीमती बिशना देवी ने सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय टनकपुर का दौरा कर निर्धन बच्चों के साथ जन्मदिवस का उत्सव मनाया तथा उन्हें उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।
■■ नशा मुक्ति का संदेश लेकर दौड़े युवा
नशा मुक्ति अभियान के तहत टनकपुर, चम्पावत और लोहाघाट में फिटनेस रेस का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर समाज को नशा मुक्त जीवन का संदेश दिया।
टनकपुर
: चंदनी से सुमंगलम होटल तक हुई दौड़ में 350 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
चम्पावत : मुख्य बाजार से ललुवापानी
तक मैराथन हुई, जिसमें 150 से अधिक धावक शामिल हुए।
लोहाघाट : कोलीढेक झील परिसर में 100 से अधिक धावकों ने भाग लेकर अभियान को गति दी।
सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन की ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी ने विजयी प्रतिभागियों, रक्तदाताओं, चिकित्सकों एवं चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में सेवा, स्वास्थ्य, नशामुक्ति और जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहेंगे, जिससे युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा और समाज को सहयोग की शक्ति मिले।
कार्यक्रमों में राज्यमंत्री श्याम नारायण पाण्डेय, जिला अध्यक्ष भाजपा चम्पावत गोविन्द सिंह सामन्त, नगर पालिका अध्यक्ष चम्पावत प्रेमा पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश चन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, पूर्व जिला अध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया, वरिष्ठ कार्यकर्ता अम्बादत्त फुलारा, जिला पंचायत सदस्य श्री कृष्णानन्द जोशी, मंडल अध्यक्ष नगर चम्पावत श्री सुनील पुनेठा, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण चम्पावत प्रकाश बिनवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुन्दर बोहरा, भाजपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा एवं हरगोविन्द बोहरा, हर्षवर्धन सिंह रावत, पूरन मेहरा, कुंदन सिंह, सौरभ गुप्ता, नरेंद्र सिंह धामी, नितिन मंगला, शशांक गोयल सहित अनेक गणमान्य जन, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।