जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की तैयारी जोरों पर — शिक्षक भवन में : आयोजन को लेकर अहम बैठक हुई संपन्न
लोहाघाट।प्रारंभिक शिक्षा के तहत आयोजित होने वाली जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज शिक्षक भवन लोहाघाट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मान सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये बताया कि आगामी 4 से 6 अक्टूबर 2025 तक स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित की जाएंगी प्रतियोगिताओं में ब्लॉक स्तर से चयनित लगभग 200 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिभागी छात्र दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊँची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक आदि खेलों में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
आज प्रतियोगिताओं के सफल संचालन हेतु विभिन्न कार्य समितियों का गठन किया गया है, जिन्हें आयोजन के दौरान ज़िम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी। बैठक का संचालन जिला क्रीड़ा समन्वयक श्री नरेंद्र अधिकारी द्वारा किया गया।इस अवसर पर उप शिक्षा अधिकारी पाटी के संजय भट्ट, बाराकोट के कमल भट्ट प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष गोविंद बोहरा जूनियर संघ के रमेश देव जीवन मेहता कैलाश फर्त्याल दीप जोशी चंद्र किशोर पांडेय कैलाश गड़कोटी चंद्रशेखर अधिकारी जगदीश बोहरा नागेंद्र जोशी विनोद गिरी भुवन गड़कोटी नरेश जोशी नवीन लाल वर्मा प्रकाश सिंह कैलाश ओली त्रिभुवन उपाध्याय विपिन राय जया जोशी भारती पांडेय रजनी वर्मा बसंत बल्लभ दीपक चंद लक्ष्मीनारायण शंकर दत्त भट्ट एवं राकेश सिंह उपस्थित थे।
बैठक में सभी सदस्यों ने प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं प्रेरणादायक बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करने का संकल्प सभी शिक्षकों द्वारा लिया गया।
Tags :
विज्ञापन