: जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष बने मोहन तिवारी, दान सिंह भाकुनी महामंत्री
Tue, Feb 14, 2023
रिपोर्ट/ आबिद सिद्दीकी >> टनकपुर (चंपावत)→
विष्णुपुरी जानखेड़ा जनहित संघर्ष समिति का सर्वसम्मति से गठन हो गया है। आपको बता दें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए उक्त संगठन का गठन किया गया है । मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया कि संगठन के माध्यम से क्षेत्र की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का हल आसानी से किया जा सकेगा इसके लिए क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को निम्न पदों पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है ।
उन्होंने बताया कि जनहित संघर्ष समिति में मोहन चंद तिवारी को अध्यक्ष तथा दान सिंह भाकुनी को महामंत्री और मीनाक्षी भट्ट को उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया है। समिति मे मुख्य सलाहकार के रूप में गंगा गिरी गोस्वामी, संगठन मंत्री माया अधिकारी तथा गीता रावत मंत्री पद पर लक्ष्मी कुलियाल एवं दीपा रावत सह मंत्री दलीप सिंह राणा प्रचार मंत्री कमल सिंह पाटनी मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा कोषाध्यक्ष पार्वती रावत एवं परमानंद जोशी तथा सदस्य के रूप में शरद कुमार कश्यप को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया । एवं संरक्षक पद पर दरबान सिंह करायत को मनोनीत किया गया है। मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा ने जनहित संघर्ष समिति में विभिन्न पदों मैं मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।→
: राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में टनकपुर की बालिका ने जीता कांस्य पदक
Mon, Feb 13, 2023
↔टनकपुर / राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में टनकपुर की छात्रा ने कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । छात्रा की इस उपलब्धि से बालिका के परिवार सहित विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है। जानकारी के अनुसार अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैं अध्ययनरत कक्षा 9th की छात्रा कुमारी उर्वशी ने देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता चंद एवं व्यायाम शिक्षिका ममता बिष्ट ने बालिका की उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
: देशी शराब के साथ टनकपुर निवासी दो युवक गिरफ्तार
Mon, Feb 13, 2023
टनकपुर। एसओजी व पुलिस की टीम ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत रविवार को बिचई मनिहारगोठ तिराहे पर संयुक्त चैकिंग के दौरान वैगनार कार UK06TA/6729 से 15 पेटी में 720 पव्वे पिकनिक मार्का देशी शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए बरामद कर कार जब्त कर सलीम खाऩ पुत्र जलील खान निवासी वार्ड नं० 05 नयी बस्ती थाना टनकपुर उम्र 32 वर्ष व सुल्तान अली पुत्र शाहिद अली निवास वार्ड नं० 05 नयी बस्ती उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इस शराब को मार्च में नवीन ठेका पंजीकरण को देखते हुए स्टॉक की जा रही थी। शराब अवैध रूप से ग्रामीण क्षेत्रों मे बिक्री की जाती है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र खड़ायत, मनिहारगोठ चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, HC मतलूब खान (SOG), का० उमेश राज (SOG), काo नवल किशोर ANTF, HC रामलाल व का० विक्रम सिंह शामिल रहे।