मनिहारगोठ निवासी वारंटी अभियुक्त फईम अली को : पुलिस ने किया गिरफ्तार
चौकी मनिहारगोठ पुलिस टीम ने 01वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
टनकपुर। मनिहार गोठ चौकी पुलिस ने फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा न्यायालय से जारी एन0बी0डब्लू0 वारण्टों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कोतवाली टनकपुर के चौकी मनिहारगोठ पुलिस टीम के द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए 01 वारण्टी अभियुक्त फईम अली पुत्र अशरफ अली, निवासी मनिहारगोठ, कोतवाली टनकपुर, जनपद चम्पावत जो लम्बे समय से एक्स एक्ट में उल्लंघन के बाद न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम मे उप निरीक्षक तेज कुमार (प्रभारी चौकी मनिहारगोठ)हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल रहे।
Tags :
विज्ञापन