Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

जन मिलन कार्यक्रम में जन समस्याओं का त्वरित समाधान होने से, लगातार : बढ़ती जा रही फरियादियों की तादाद

Abid Hussain

Mon, Oct 6, 2025

■■ आज दर्जनो ऐसी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया गया जिसके लिए लोग लंबे समय से थे परेशान।

चंपावत। जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार की "क्विक एक्शन" की कार्य संस्कृति से फरियादियों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। आज लोगों को टरकाने एवं उनकी समस्याओं को लटकाने वाले अधिकारियों को आड़े हाथों लिया गया। जैगांव जेतोली के फरियादी ने कहा उनके गांव की पेयजल योजना में कोई नया काम नहीं हुआ है जबकि जल निगम के अधिकारी वहां काम होने की बात कही जा रही थी। इस पर जिलाधिकारी ने आज ही स्वयं साइड में जाकर वास्तविक स्थिति देखने की बात कही। आज सर्वाधिक 86 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज की। जिलाधिकारी ने वर्षों से परेशान दिव्यांग नारायण दत्त भट्ट को तत्काल आयुष्मान कार्ड, रेड क्रॉस से सहायता तथा सोलर लाइट की सुविधा स्वीकृत की गई। दो माह से पेयजल संकट झेल रहे नायल गांव के लोगों को अब तीन दिन में पानी मिलने लगेंगा तथा नायल गांव में सोलर लाइट लगाने के भी निर्देश दिए गए। गढ़कोट गांव से आई विधवा निर्मला देवी को शीघ्र अंत्योदय कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। वहीं डूंगरासौ गांव अनुसूचित जाति बस्ती को सड़क से जोड़ने के साथ वहां स्वास्थ्य सेवा भी देने के निर्देश दिए। जिससे लोग पलायन न कर सके। स्वाला में भूमि की नापजोप के लिए परेशान फौजी दीपक भट्ट को 10 दिन में राहत मिलेगी। जिला पंचायत सदस्य अशोक मेहरा द्वारा खेतीखान पंपिंग योजना का मुद्दा उठाया जिसमें तीन वर्ष से पानी न चलने की बात कही गई थी। डीएम ने 20 दिन में जलापूर्ति करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने प्रायः सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने एवं उनके "क्विक डिसीजन" की कार्य संस्कृति से जन समस्याओं को निपटाने के स्टाईल को फरियादी देखते ही रह गए। उनका कहना था कि ऐसे जिलाधिकारी को हमने आज तक नहीं देखा। लगभग पांच घंटे तक चले जन मिलन कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि प्रत्येक लाभार्थी को जिलाधिकारी ने पूर्ण संतुष्ट करने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने लोहाघाट के पूर्व ब्लाक प्रमुख से मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। तिलवाडा गांव की अकेले रहने वाली हरुली देवी के लिए यह जन मिलन कार्यक्रम वरदान साबित हुआ। जिसमें आधार कार्ड न बनने से उसे किसी प्रकार की सुविधाए नहीं मिल रही थी। जिलाधिकारी ने तत्काल उसका आधार कार्ड बनाकर उसे सभी सुविधाओं से जोड़ने का निर्देश दिया। तीन साल से पति भुवन भट्ट के गायब होने से परेशान तीन बच्चों की मां पार्वती देवी की फरियाद पर जिलाधिकारी ने उसके दो बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने के साथ उसे गांव में ही रोजगार देने का निर्देश दिया, साथ ही उसके पति की खोजबीन करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों द्वारा लोगों के फोन ना उठाने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यदि उस समय व्यस्त हो तो कॉल बैक कर अवश्य फरियादी की समस्या सुनकर उसे संतुष्ट अवश्य करें।

गांव को स्वच्छ व नशा मुक्त करने वाली "ब्रांड एंबेसडर" बनी ग्राम प्रधान निशा भट्ट को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।

चंपावत। प्रत्येक अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सार्वजनिक तौर पर पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन करते आ रहे जिलाधिकारी ने आज पाटी ब्लॉक के सुदूर अमौली गांव की ग्राम प्रधान निशा भट्ट को सम्मानित किया। निशा द्वारा गांव के सार्वजनिक रास्तों, नौलों, धारों, मंदिरों, विद्यालयों को साफ सुथरा रखने के साथ गांव के 98 फीसदी लोगों को नशे से दूर कर दिया है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र गोस्वामी को भी सम्मानित किया गया।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें