मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने : खनन गेट को जल्द से जल्द खोले जाने की करी मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन
टनकपुर/ मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन व्यवसाईयों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिहं नेगी को दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में खनन से जुड़े व्यासाइयो ने शारदा खनन गेट में विभिन्न प्रकार की आ रही समस्याओं के निवारण की मुख्यमंत्री से मागं की है। ज्ञापन में वाहन स्वामियों ने शारदा खनन गेट को जल्द से जल्द सुचारु किया जाने की भी मांग की है। बताया कि वन विकास निगम द्वारा जो रॉयल्टी दर दी जा रही है उसके सापेक्ष प्राइवेट पट्टो की रॉयल्टी दर में 50% से भी ज्यादा का अंतर है। जिससे हर वर्ष वन विकास निगम में चलने वाले वाहन और उनसे जुड़े हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके अलावा अपर स्टीम नायकगोठ गेट खोले जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में खनन व्यवसाययों ने बताया कि नायकगोठ गेट विगत 4 सालों से बंद है। जिससे स्थानीय लोगों के रोजगार में भी गिरावट आई है। खनन न किये जाने से तीन से चार गांव में भूमि का कटाओ भी हो रहा है। इस संदर्भ में क्षेत्र के खनन व्यवसाययों ने मुख्यमंत्री से समस्याओं का समाधान किए जाने की पुरजोर मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान नसीब हुसैन, दीपक पचोली, शहरोज हुसैन, रियासत हुसैन, शहादत हुसैन सहित आदि खनन व्यवसायी मौजूद रहे।
Tags :
विज्ञापन