टनकपुर: 24वें लायंस दीपावली मेले का गांधी मे हुआ शानदार आगाज : डांस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति
Abid Hussain
Sun, Oct 12, 2025
टनकपुर। लायंस क्लब का तीन दिवसीय 24 वाँ लायंस दीपावली मेले का शानदार आगाज गाँधी मैदान में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट विपिन कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेले के दौरान मंच संचालन लायन विनय अग्रवाल, लायन नरेश अग्रवाल, लायन गौरव अग्रवाल लायन पुनीत शारदा एवं लायन अर्पित शर्मा द्वारा किया गया। लायन लेडी रोली मेहरोत्रा द्वारा ध्वज वंदना का पाठ किया गया ।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही है। आपको बता दें शनिवार को आयोजित मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देर रात तक समा बांधा। रोशनी से जगमग गांधी मैदान रात 8:00 बजे तक लोगों की भीड से खचाखच भर गया था। स्थानीय लोगों ने मेले का आनंद लेते हुए विविध प्रकार की स्टालों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। 
एवं आने वाले दीपोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली मेले का आयोजन किया जाता है। मेले से प्राप्त आय से निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन कर निर्धन असहाय लोगों की आंखों के ऑपरेशन कराए जाते हैं। निवर्तमान अध्यक्ष लायन वैभव अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर एवं अध्यक्ष लायन अनुराग अग्रवाल द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
लायंस दीपावली मेले के डायरेक्टर लायन रचित मेहरोत्रा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं सचिव लायन गौरव अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों एवं जनता का आभार व्यक्त किया । लायंस क्लब टनकपुर द्वारा उपस्थित पत्रकार बंधुओं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं , व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों , नगर पालिका परिषद के सभासदों , जिला मीडिया प्रभारी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
लायंस क्लब द्वारा प्रथम दिवस के मेले में 5 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों द्वारा डांस प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया, विजेता बच्चों को 12 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा । कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने बच्चों की नृत्य प्रतिभा का आनंद लिया एवं भूरी भूरी प्रशंसा की ।निर्णायक मण्डल में शुभी शर्मा , गौतम रावत एवं सचिन विश्वकर्मा रहे । क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने विज्ञापन दाताओं सहित मेले के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संजय अग्रवाल , लायन दीपक छतवाल, लायन विनय अग्रवाल , लायन गौरव अग्रवाल , लायन दीपक जैन , लायन दीपक शारदा, निवर्तमान अध्यक्ष लायन वैभव अग्रवाल, लायन रचित महरोत्रा , लायन पुनीत शारदा , लायन शलभ शर्मा , लायन मोहित अग्रवाल , लायन राजीव आर्या , लायन आलोक अग्रवाल , लायन संजय छतवाल , लायन अंकित अग्रवाल , लायन क्रान्ति मोहन सक्सेना , इत्यादि उपस्थित रहे।
Tags :
विज्ञापन