Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

: पति ने नहीं लाकर दी लिपस्टिक तो पत्नी हो गई स्टिक्रट और पहुंच गई थाने, कहां का है मामला देखें पूरी खबर

आगरा। शादी जैसे पवित्र रिश्ते में पति और पत्नी के बीच प्रेम अत्यंत आवश्यक माना गया है,लेकिन इस रिश्ते में प्रेम समर्पण और त्याग की जगह छोटी-छोटी बातों से होने वाली कलह ने ले ली है।  जिसके चलते पति और पत्नी के बीच झगड़ों के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ गए  हैं और यह मामले बड़ी तादाद में परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंच रहे हैं । आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में लगातार ऐसे छोटे मामले आए हैं जिनकी वजह से पति और पत्नी के बीच दरार उत्पन्न हो गई है । पिछले हफ्ते परिवार परामर्श केंद्र में मोमोज की फरमाइश पूरी न होने पर पत्नी के छोड़ने का मामला सामने आया था । तो दूसरी ओर पति की मनपसंद साड़ी ना पहनने के मामले में पति द्वारा पत्नी से अनबन का मामला सामने आया था ।

इस रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में ऐसा ही एक मामला और आया है जब एक पत्नी अपने पति से इस बात पर नाराज हो गई कि उसका पति उसे लिपस्टिक लाकर नहीं देता ।

  महावन के रहने वाले एक युवक पर आगरा के एत्मादपुर की रहने वाली उसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसको लिपिस्टिक लाकर नहीं देता है।

 पति द्वारा पत्नी को लिपिस्टिक लाकर उपलब्ध नहीं करने के चलते युवती मायके आ गई है।

पत्नी ने कहा- महंगी नहीं सस्ती ही लिपिस्टिक ला दो

 पत्नी द्वारा अपने पति को कई बार कहा कि उसको मंहगी नहीं, बल्कि सस्ती ही लिपस्टिक लाकर उपलब्ध करा दें। वही पति, पत्नी की इस फरियाद को पूरा नहीं कर पाता और असमर्थता प्रकट करता है। वही इस संबंध में पति का कहना है कि ₹10 की लिपिस्टिक कहाँ आती हैं, लेकिन यह बात मेरी पत्नी को समझ नहीं आ रही। पति द्वारा पत्नी को लिपिस्टिक उपलब्ध न कराने का मामला थाने तक पहुंच गया। नव विवाहिता ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह उसे लिपिस्टिक नहीं उपलब्ध कराता, इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। थाना एत्मादपुर पुलिस ने इस मामले को परिवार कल्याण परामर्श केंद्र भेजा। परिवार परामर्श कल्याण केंद्र में दोनों को अलग-अलग बुलाकर समझाया गया है, पत्नी को भरोसा दिया गया है कि अब उसको पति उन्हें मंहगी लिपिस्टिक लाकर देगा। परिवार परामर्श कल्याण केंद्र में दोनों का राजीनामा करा कर भेज दिया गया है। यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें मामूली विवाद में युवती ससुराल को छोड़कर मायके आ गई और थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची हो। यहाँ ऐसे मामलों की कतार बढ़ती दिखाई दे रही है।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें