Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

22 महीने में धन दोगुना किए जाने का लालच देकर बरेली की एक कंपनी ने : कई लोगों को लगाया चूना, लोग परेशान

स्थानीय लोगों द्वारा जमा की गई मेहनत की कमाई वापस मांगे जाने पर कंपनी के एजेंटो द्वारा दिया जा रहा है झूठा आश्वासन, लोग परेशान

बरेली से लेकर टनकपुर तक कई लोगो के लाखों रुपए डूबने की जताई जा रही आशंका

■जागो ग्राहक जागो

बरेली की एक फाइनेंस कंपनी मे  22 माह में धन दोगुना कराने का लालच देकर लोगों से निवेश कराकर भारी मोटा पैसा वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि  कंपनी के एजेंटो ने भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाया हैं। कई लोग मोटे मुनाफे के चक्कर में अपनी जमा पूंजी कंपनी में लगा चुके हैं। लाभ तो छोड़िए इन्हें अपने मूलधन वापस नहीं मिल पाया है।अब वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आपको बता दे शहर से लेकर गांव तक चिटफंड कंपनियों का मकड जाल फैला हुआ है।  देखा जाए तो देश में अब तक कई चिट फंड कंपनी हजारों लोगों के करोड़ों रुपए समेट कर फरार हो चुकी है चिटफंड कंपनी को लेकर इस समय खूब हल्ला मच रहा है। यहां टनकपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र मनिहारगोठ के लोगो का पैसा भी फाइनेंस कंपनी में लगा हुआ हैं। ठगी के शिकार हुए लोग  नाम खोलने को तैयार नहीं है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि शुरुआत में तो कंपनी ने पैसा दिया है लेकिन इधर-चार महीने से कंपनी पैसा नहीं दे रही है।  कंपनी को लेकर जगह-जगह चर्चाएं हो रही हैं। किसी के 22 लाख तो किसी के 8 लाख किसी के 2 लाख तो किसी के एक लाख इस तरह से कंपनी में रुपए जमा किए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने एजेंट बना रखे हैं। इस कंपनी से जुड़े एक मौलाना का नाम भी प्रकाश में आया है। दबी जुबान से लोगों ने बताया कि मौलाना समेत कई एजेंट कंपनी में पैसा लगाकर किस्मत बदलने का जादूई ख्वाब दिखाते रहे। आपको बता दें देश भर में हजारो लोग कंपनी के जाल में फंस चुके हैं। कई लोगों ने अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी कंपनी में लगा दी है। उसकी शुरुआत में कंपनी ने पैसे वापस दिए और बाद में जमा राशि प्रॉफिट देना बंद कर दिया जिसके चलते कंपनी के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं  । विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी में  कंपनी के सीएमडी  के खिलाफ पुलिस द्वारा कई मामले पंजीकृत किए गए हैं।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें