: 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगाया पशु चिकित्सा शिविर
Thu, Mar 28, 2024
बनबसा / सशस्त्र सीमा बल की 57 वीं बटालियन के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशानुसार बनबसा सीमा से लगे भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर के दौरान दवाइयां भी वितरण की गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार भारत- नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के खेलरिया समवाय नारायण नगर में गुरुवार को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर एल कुमार जीत सिंह कमांडेंट (पशु चिकित्सा) के द्वारा किया गया। उक्त शिविर में सीमावर्ती इलाके के लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।
शिविर के दौरान ग्रामीणों ने अपने पशुओं का इलाज संबंधित डॉक्टर से करवाया, शिविर में दवाइयां भी निशुल्क वितरण की गई। पशु चिकित्सक डॉक्टर एल कुमार जीत सिंह के द्वारा पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारियों का इलाज किया गया। और पशुपालकों को पशु में होने वाली मौसमी बीमारी व इससे बचाव के उपाय भी बताए गए। पशु चिकित्सा शिविर के दौरान 39 पशुओं का इलाज किया गया। शिविर में मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा भूपेंद्र सिंह के साथ सशस्त्र सीमा बल के कई जवान तथा ग्रामीण मौजूद रहे। डॉक्टर एल कुमार जीत सिंह कमांडेंट (पशु चिकित्सा) ने शिविर में मौजूद सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम आम नागरिक के उत्थान के लिए आयोजित किए जाएंगे।
: टनकपुर में 8000 पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा कंबल, छाता, और सेनेटरी नैपकिन पैड ■ राबिया परवीन श्रम प्रवर्तन अधिकारी
Wed, Feb 28, 2024
रिपोर्ट /आबिद सिद्दीकी
टनकपुर/ श्रम विभाग की ओर से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पंजीकृत पात्र श्रमिक कार्ड धारकों को कंबल छाता और सेनेटरी नैपकिन पैड सामग्री का वितरण किया गया है। इस योजना में अब तक क्षेत्र के कई पात्र श्रमिक लाभार्मित हुए हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार श्रम परिवर्तन अधिकारी राबिया परवीन ने बताया कि जनपद चंपावत, टनकपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र श्रमिको को विभाग की ओर से कंबल छाता और सेनेटरी नैपकिन पैड वितरण किए गए हैं। मंगलवार को वार्ड नंबर 9 घसियार मंडी के पात्र श्रमिकों को कंबल वितरण किए गए । उन्होंने बताया कि छाता और नैपकिन पैड की सॉर्टेड होने के चलते कुछ एक श्रमिकों को वितरण नहीं नहीं किया गया है। सॉर्टेड सामान के लिए डिमांड भेज दी गई है। जैसे ही उपलब्ध होंगा उसे भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां 8000श्रमिक पंजीकृत हैं । सभी पात्र श्रमिकों को सामान उपलब्ध कराया जाएगा।