: खटीमा में श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंकने के मामले मे व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने एसडीएम को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
टनकपुर / खटीमा में अज्ञात आसामाजिक तत्वों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ पथराव करने की घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। टनकपुर में शनिवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियो ने तहसील पहुंचकर घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां का वातावरण खराब करना चाहते हैं।और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की इस प्रकार की घटनाएं भविष्य मे ना हो, उद्योग व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियो ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री संजय पांडे, कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा, संग्राम सिंह, चंदन सिंह, विशाल अग्रवाल, मुकेश साहू मौजूद रहे।
Tags :
विज्ञापन