Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

हज्जन शाहाना खातून की याद में कुराने पाक की तिलावत जारी : 55 साल की उम्र में हुआ इंतेकाल

Abid Hussain

Wed, Apr 9, 2025

नजीबाबाद/ मुगलु शाह निवासी सामाजिक महिला हज्जन शहाना खातून का इंतकाल हो गया. उन्होंने 55  वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका जन्म  1970 मे जनपद मुरादाबाद  के कस्बा काठं में हुआ था.

जानकारी के अनुसार नजीबाबाद  निवासी हाजी मोहम्मद अशरफ की अहिलिया  शहाना खातून का मंगलवार की शाम इंतकाल हो गया था।  बताया गया कि वे विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थी। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई। आज बुधवार को  नजीबाबाद स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दएखाक किया गया।  इनके इंतकाल हो जाने पर  हाजी सगीर अहमद, खलील अहमद, वकील अहमद, मोहम्मद सलीम, मुजीबुर रहमान, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद फैजान, पत्रकार आबिद सिद्दीकी, दिलशाद अहमद, मोहम्मद राशिद, अकबर हुसैन, नईम अहमद, जाहिद हुसैन, नसीम अहमद, मोहम्मद आजम सहित तमाम गणमान्य लोगो ने अल्लाह से इनकी मगफिरत की दुआ की है।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें